रविवार, 5 अक्टूबर 2008
हमारा मिशन
अदिति फाउंडेशन का स्वास्थ्य और शिक्षा मिशन है- सब के लिए स्वास्थ्य व् शिक्षा का साधन जुटाना। ऐसा तभी संभव है जब लोगों मे इसे पाने की ललक और जानकारी हो, उसके फायदे पता हों और उन्हें पाने का तरीका भी पता हो । वे अपने हक के लिए लड़ सके। हम कोशिश करेंगे की लोगों को इकठा करे या उन तक पहुंचे , उन्हें जागरूक करे और उनमें यह अलख जगाये कि वे स्वास्थ्य व् शिक्षअ को प्राथमिकता दे। इसके लिए हम उन्हें हर सम्भव सुविधाए मुहैया कराने कि कोशिश करेंगे और उनके अनुकूल माहौल बनायेगे, विशेषकर पिछडों के लिए चाहे वे किसी भी समुदाय, वर्गे, जाति, लिंग या धर्म के हों.